गड्ढा मुक्त अभियान में शामिल होने के बाद भी नहीं बनी सड़क।

प्रदेश की खस्ताहाल सड़क को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदियनाथ ने बीते 30 दिसम्बर तक प्रदेश की सभी सड़को गड्ढा मुक्त करने का आदेश सुना दिया। सड़को को गड्ढा मुक्त करने के लिए प्रदेश के सभी जिलों को भारी भरकम धन राशि भी दे दी गई, लेकिन अमेठी के चर्चित अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के आदेश को ठेंगा दिखा दिया। जिला मुख्यालय गौरीगंज स्थित टाण्डा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग से पौराणिक स्थल गढ़ा धाम जाने वाली 17 किलोमीटर सड़क गड्ढामुक्ति अभियान में शामिल थी,लेकिन आज तक इस सड़क पर कोई अधिकारी पहुँचा ही नही। इस सड़क को गड्ढा मुक्त करवाने के लिए भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य ने मुख्यमंत्री से लेकर सांसद और जिले के आलाधिकारियों ने शिकायत की थी। मामला गौरीगंज तहसील के गढ़ा  माफी गांव को जाने वाली सड़क माधवपुर हरदोईया मार्ग से जुड़ा है। सड़क की लम्बाई 17 किलोमीटर है। यह सड़क गढां माफी गांव होते हुए 55 फिटी हनुमान मन्दिर तक जाती है। सड़क मरम्मतीकरण की सूची में होने के बाद भी खस्ताहाल और बदहाल है। आपको बता दें मंदिर में दर्शन के लिए प्रत्येक रविवार और मंगलवार के साथ अन्य दिनों में यहां पर हजारों दर्शनार्थियों का आवागमन रहता है उसके बाद भी यह सड़क गड्ढा मुक्त नहीं हो पाई है। सड़क को लेकर जिला पंचायत सदस्य अभिषेक चंद्र कौशिक ने कहा की यह माधवपुर हरदोईया मार्ग की सड़क है। सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हैं। सड़क गड्ढा मुक्ति अभियान में शामिल थी हमने मुख्यमंत्री जी के कई बार एक्सिएन से भी इसकी शिकायत लेकिन यह सड़क गड्ढा मुक्त नहीं हो पाई। वहीं जिला पंचायत सदस्य ने भी यह कहा कि आसपास की अन्य सड़कें बन गई है लेकिन वो सड़क नहीं बन पाई, अब समझ नहीं आ रहा है कि आख़िर ऐसा कैसे हो सकता है।

Post a Comment

0 Comments

About us

Purvanchal tv