गोरखनाथ मंदिर में दशहरे की धूम, मुख्यमंत्री करेंगे शोभायात्रा का नेतृत्व

गोरखपुर गोरखनाथ मंदिर में इस बार दशहरे का पर्व पूरे उल्लास और परंपरा के साथ मनाया जा रहा है। 22 सितंबर को कलश स्थापना के साथ उत्सव की शुरुआत हुई थी। तब से मंदिर परिसर में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखरी हुई है।

1अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कन्या पूजन करेंगे। वहीं 2 अक्टूबर को विजयादशमी का भव्य आयोजन होगा। सुबह मुख्यमंत्री सबसे पहले श्रीनाथजी का विशेष पूजन करेंगे। दोपहर में तिलकोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद शाम चार बजे पारंपरिक विजयादशमी शोभायात्रा निकलेगी, जिसका नेतृत्व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ स्वयं करेंगे।

शोभायात्रा रामलीला मैदान तक पहुंचेगी, जहां श्रीराम का राजतिलक किया जाएगा। इसके साथ ही मंदिर परिसर में दरिद्रनारायण भोज का आयोजन होगा, जो इस धार्मिक उत्सव का समापन करेगा।

गोरखनाथ मंदिर का दशहरा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि इसे गोरखपुर की सांस्कृतिक धरोहर भी माना जाता है। इस दौरान हजारों श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर परंपराओं के साक्षी बनते हैं।

Post a Comment

0 Comments

About us

Purvanchal tv