गोरखपुर हजारीपुर स्थित भाजपा नेता चिरंजीवी चौरसिया की बहुत साल से स्थापित व्यावसायिक प्रतिष्ठान को बुलडोजर की सहायता से गिरा देना अपराध की श्रेणी में आता है, जो क्षम्य नहीं है। पूर्वी उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल ऐसे घटना की निंदा करता है तथा पुलिस प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग करता है। पूर्वी उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश नारायण पांडेय ने भाजपा नेता चिरंजीवी चौरसिया के शहर के हजारीपुर स्थित प्रतिष्ठान को बुलडोजर से ढहा देने की अपराधिक घटना की निंदा करते हुए उक्त बातें कहीं। श्री पांडेय ने कहा कि योगी जी के गृह नगर में इस तरह की अराजकता मनबढो द्वारा कारित किया जाना, व संबंधित पुलिस स्टेशन द्वारा तत्काल कार्यवाही न किया जाना चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि महानगर में पहले के जैसे पुलिस का गस्त लगभग समाप्त सा हो गया है।इसी कारण रात्रि की बेला में अपराधिक घटनाएं घटित हो रही है। उन्होंने कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए रात्रि पुलिस गस्त को सुचारू ढंग से पुनः कराए जाने की मांग किया है।
0 Comments