वेबसाइट हैक कर रेलवे को लगया करोड़ों का चूना।

IRCTC की वेब साइट हैक कर पूरे देश मे सनसनी फैलाने वाले हामिद अशरफ की 1.08 करोड़ की संपत्ति को गैंगेस्टर एक्ट में जब्त किया गया है। हामिद अशरफ ने रेलवे की साइट को हैक कर तहलका मचा दिया था। जिसको पकड़ने के लिए CBI की टीम लगाई गई थी। CBI की बंगलुरु टीम ने हामिद को बस्ती से अरेस्ट किया था। कुछ दिन बाद जमानत पर आने के बाद फिर से रेलवे की वेबसाइट को हैक कर तत्काल टिकट बनाने लगा जिस के बाद 2021 में पुलिस ने उसे फिर अरेस्ट किया। हर्रिया थाने पर उस के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने अब गैंगेस्टर एक्ट ने उस के द्वारा अपराध कर बनाई गई 1.08 करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर लिया है। रेलवे की साइट को हैक करने वाला हामिद क्लास 8 तक पढ़ा है,लेकिन उसने रेलवे की साइट को हैक करने के लिए एक सॉफ्टवेयर बनाया जब तत्काल टिकट के लिए रेलवे की साइट खुलती थी तो उस को हैक कर लिया था और तत्काल टिकट को बुक कर ज्यादा दाम पर बेचता था। इस के बाद धीरे धीरे इस ने अपना नेटवर्क मुंबई, बंगलुरु, कोलकाता समेत कई राज्यों में फैला लिया, अब इसने अपने द्वारा बनाए गए सॉफ्टवेयर के टिकट दलालों को फ्रेंचाईजी देने लगा, देश के कई राज्यों में इस के एजेंट सक्रिय हो गए, जब सुबह में तत्काल के लिए रेलवे की साइट खुलती थी तो उस को हैक कर लेते थे और तत्काल कोटे के टिकट को पहले बुक कर लेते थे। जिसकी वजह से रेलवे के विंडो कर टिकट के लिए खड़े लोगों को टिकट ही नहीं मिल पाता था। जिन लोगों को इस ने फ्रेंचाईजी दे रखी थी उनके सॉफ्टवेयर का कंट्रोल अपने पास रखता था, धीरे धीरे यह बहुत बड़ा सिंडीकेट बन गया, सभी एजेंटों से पर टिकट सेवा शुल्क लेता था, जो लोग पैसा नहीं देते थे उनका सॉफ्टवेयर बंद कर देता था, हामिद रेलवे के ई टिकटों का बेताज बादशाह बन गया, देखते ही देखते रेलवे के टिकट को ब्लैक कर करोड़ों रुपए कमाए, बस्ती में करोड़ों की संपत्ति खड़ी कर ली, कहा जाता है की दुबई में भी इस ने एक फ्लैट लिया है। वहीं रेलवे की साइट को हैक कर टिकट को पहले बुक कर लेने वाले हामिद को पकड़ने के लिए रेलवे की CBI टीम लगाई गई थी। कई महीनों की जांच पड़ताल करने के बाद आखिरकार CBI की बेंगलुरु टीम ने पहली बार बस्ती से हामिद को अरेस्ट किया था। बस के बाद इतने बड़े हैकर के बारे में लोगों को पता चला।
जिला प्रशासन ने हामिद की अवैध संपत्ति को गैंगेस्टर एक्ट में कुर्क किया है। हामिद ने जिन जिन रिश्तेदारों के नाम काली कमाई से संपत्ति को खरीदा था इस को भी जिला प्रशासन ने कुर्क कर लिया है। नायब तहसीलदार हरैया शौकत अली व नायब तहसीलदार कृष्ण मोहन यादव की टीम ने कुर्की की कार्यवाही अन्तर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 1986 के तहत्बकी गई। कुल 1.08 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया गया। अभियुक्त हामिद अशरफ के HDFC बैंक घनसवली मुम्बई के खात सं0 50100202803786 व 20200027871898 को सीज किये जाने हेतु प्रबंधक HDFC बैंक को रिपोर्ट प्रेषित की गयी हैं।

Post a Comment

0 Comments

About us

Purvanchal tv