ज़िले में देवकली महोत्सव का हुआ शुभारंभ।

औरैया के नुमाइश मैदान में देवकली महोत्सव का शुभारंभ करने के लिए राज्य सभा सांसद गीता शाक्य ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का उद्घाटन किया। उनके साथ डी एम प्रकाश चंद श्रीवास्तव, सीडीओ अनिल कुमार, एसडीएम सदर मनोज कुमार मौजूद रहे। इस महोत्सव का आयोजन जिला प्रदर्शनी एवं मेला ट्रस्ट औरैया के तत्वाधान में किया गया। महोत्सव के मंच पर कार्यक्रमों की प्रस्तुति कलाकारों ने प्रस्तुत की। जिसमें हास्य, सांस्कृतिक और गायन के कलाकारों ने कार्यक्रम कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का लुफ्त उठाने के लिए पंडाल लोगों से भरा हुआ दिखाई दिया।कार्यक्रम की शुरुआत श्रेष्ठा कला फाउंडेशन ग्वालियर की तरफ से 'घर पधारो मारो परदेशिया' की प्रस्तुति नन्हे कलाकारों ने दी,जिसको देखकर पंडाल में बैठे लोगों का मन प्रफुल्लित हो गया।ग्वालियर से आये इस ग्रुप के कलाकारों की टोली ने भगवान शिव तांडव नृत्य की प्रस्तुति दी,. जिसमें भक्तिमय माहौल दिखाई दिया। कार्यक्रम को खुशनुमा बनाने के लिए औरैया के हास्य कलाकार अमन श्रीवास्तव ने देश की हस्तियों व विभिन्न प्रकार की आवाजें निकालकर लोगों को खूब हंसाया। महोत्सव के कार्यक्रम की श्रंखला में रियल रॉकर्स ग्रुप ग्वालियर द्वारा गायन की प्रस्तुति दी गयी और सुरताल ताल संगम सहित टीम वी0के0 एंटरटेनमेंट के कलाकारों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर महोत्सव में रंग जमा दिया। इस कार्यक्रम के दौरान डीएम औरैया ने मुख्य अतिथि के तौर पर आयी राज्यसभा सांसद गीता शाक्य व उनके प्रतिनिधि मुकुट सिंह को बुके भेंट कर उनका सम्मान किया। आपको बता दें जिला प्रदर्शनी एवं मेला ट्रस्ट के तत्वाधान में "देवकली महोत्सव" 2023 का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा औरैया की नुमाइश ग्राउंड तिलक नगर में किया जा रहा है। जिसमें महोत्सव के पंडाल में किए जाने वाले कार्यक्रम 28 जनवरी से 7 फरवरी तक जारी रहेंगे। नुमाइश ग्राउंड में बच्चों की झूले,आइसक्रीम की दुकानें और कपड़े व घरेलू सामानों की दुकानों से ग्राउंड भरा हुआ है। जिस का लुफ्त जिले वासी उठाएंगे।

Post a Comment

0 Comments

About us

Purvanchal tv