अमेठी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची इस दौरान सबसे पहले उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। भाजपा कार्यालय के बाद निर्माणाधीन आवास पर उन्होंने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके बाद स्मृति ईरानी गौरीगंज विधानसभा में कई कार्यकर्ताओं के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंची। यहां के बाद सांसद स्मृति ईरानी कलेक्ट्रेट पहुंची, यहां पर उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में 10 हेल्थ एटीएम मशीन 16 -16 लाख के दो कचरा प्रबंधन केंद्र और 46 लाख की लागत से एक गोबर गैस केंद्र का लोकार्पण और शिलान्यास किया, इसके साथ ही उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री आवास घरौनी और मत्स्य पालन के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपा और यहीं पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोविड को समीक्षा बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया।वही मीडिया से मुखातिब हुई स्मृति ईरानी ने कहा कि जनता ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है मैं उसका निर्वहन कर रही हूं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए स्मृति ईरानी ने कहा की जहां जहां कांग्रेस की सरकार रही वहां कंपनियों को काम कांग्रेस के नेताओं को दिया गया। वहां पर राहुल गांधी भी विराजमान थे, क्या ये माना जाए की उनकी मिलीभगत है। साथ ही स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं हर बार सौगात नहीं देती हूं, अपने दायित्व का निर्वहन करती हूं। वही इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जहां जहां कांग्रेस की सरकार रही वहां के नेताओं ने उन्हीं कंपनियों को दिया है। एक मंच पर तो राहुल गांधी जी स्वयं विराजमान थे, तो क्या उनकी मिलीभगत है वही स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं हर बार अमेठी आकर अपने दायित्वों का निर्वहन करती हूं।
0 Comments