मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का किया गया आयोजन,एक ही पंडाल के नीचे 'मन्त्र' और 'कुबूल है' की गूंजी आवाज।

अमेठी में शासन द्वारा चलाये जा रहे सामूहिक विवाह योजना के तहत 230 जोड़े शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। एक ही पंडाल के नीचे जहां एक तरफ पंडितों ने 'मंत्र उच्चारण' किया तो वहीं,दूसरी ओर उसी पंडाल में कबूल है' की आवाज भी गूंजी है।अमेठी के गौरीगंज ब्लाक में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 230 जोड़ो का विवाह कराया गया, जिसमें मुस्लिम जोड़े भी थे। प्रत्येक जोड़ो को आभूषण और जरूरत का सामान देकर विदा किया गया।इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में प्रत्येक जोड़ो की शादी पर 51 हजार रुपए अदा। कार्यक्रम की अद्यक्षता सीडीओ सान्या छाबड़ा ने की जबकि बड़ी संख्या में भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य मौके पर मौजूद रहे।अधिकारियों और भाजपा नेताओं ने सभी नये जोड़ों को आशीर्वाद दिया और नए जीवन की शुभकामनाएं दी। दरअसल आज अमेठी के जिला मुख्यालय गौरीगंज स्थित ब्लॉक परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 230 जोड़ों का विवाह हुआ।एक तरफ जहां ब्राह्मणों ने मंत्रोचार के बीच 178 जोड़ों की शादी कराई, तो इसी पंडाल के नीचे 52 मुस्लिम जोड़े को भी निकाह पढ़ाया गया। कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों ने नए जोड़ो को आभूषण और सामानों को भी सौंपा। कार्यक्रम की अद्यक्षता मुख्य विकास अधिकारियों सान्या छाबड़ा ने की जबकि बड़ी संख्या में भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य मौके पर मौजूद रहे। वही इस मौके पर मुख्यमंत्री सामूहिक कार्यक्रम को लेकर सीडीओ सान्या छाबड़ा ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार आज गौरीगंज ब्लाक परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 230 जोड़ो का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ है।जिले के पांच ब्लाकों में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन होना है। जिसमें एक दिन पहले भेटुआ ब्लाक में हुआ था। आज गौरीगंज और तिलोई ब्लाक में हुआ है। कल जगदीशपुर और संग्रामपुर ब्लाक में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।आज हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम में गौरीगंज,शाहगढ़ और जामो ब्लाक के जितने रजिस्ट्रेशन हुए थे, उनका विवाह संपन्न कराया गया है।

Post a Comment

0 Comments

About us

Purvanchal tv