डेंगू के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रशासन सक्रिय, गांव में नहीं हैं कोई व्यवस्था।

यूपी में अब डेंगू कहर बरसा रहा है। जिसमें कुुशीनगर जनपद भी डेंगू की चपेट में आ चुका हैं। और यहा दर्जनों मरीजो का जिला अस्पताल में इलाज हो रहा हैं। डेंगू के साथ ही मौसम में बदलाव के चलते वायरल फीवर के भी मरीज अस्‍पताल पहुंच रहे हैं। वही जनपद में लगातार डेंगू के मरीजों के बढ़ने सें स्वास्थ विभाग भी इससे निपटने के लिए पुरी तरह तैयारियों में जूटा हैं। और डेंगू से पीड़ित रोगियों के लिए अलग-अलग वार्ड बना उसी में इलाज हो रहा हैं, और हर सामूदायिक स्वास्थ केन्द्र पर भी अलग से डेंगू वार्ड बनाया गया। जिससे इससे सही समय पर निपटा जा सके। जनपद के आधा दर्जन सामूदायिक स्वास्थ केन्द्र पर पड़ताल की गई तो डेंगू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार दिखा, और वायरल फीवर डेंगू के मरीजों के लक्षणों के हिसाब से उनका इलाज कर रहा है। ऐसे में निश्चित ही डेंगू के मरीजों में कमी आएगी और इस पर काबू पाया जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग की सजगता से यहां डेंगू के मरीज संख्या कम मिल रही है,जो लोग दिल्ली पंजाब बाहर से आ रहे हैं।और बुखार से पीड़ित हैं,उनमें ही डेंगू का लक्षण दिख रहा है। उनको चिंन्हित कर स्वास्थ्य विभाग समय रहते उनको डेंगू वार्ड में भर्ती कर इलाज कर रहा है। वही डेंगू के बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में गांव में जब इसकी पड़ताल की गई। तो ग्रामीणों का कहना है कि मच्छरों से बचाव के लिए 2 सालों से आज तक कभी ना तो फागिंग हुआ और ना ही कोई दवा का छिड़काव हो सका, जिस वजह से ग्रामीणों में डेंगू को लेकर भय दिख रहा है। तो वही फागिंग व मच्छरों से बचाव के लिए कोई उपाय नहीं दिख रहा है। डेंगू के बढ़ते मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अब गांव में एंटी लारवा व फांगीग की व्यवस्था कर रहा है। यह आने वाले दिनों में पता चल सकेगा कि मच्छरों से बढ़ने वाली इस बीमारी से स्वास्थ्य विभाग किस तरह काबू पाता है।

Post a Comment

0 Comments

About us

Purvanchal tv