पहले की हत्या, फिर शव को जलाया,प्रेम प्रसंग मामला।

ख़बर यूपी के कुशीनगर शहर से हैं। जहां प्रेम प्रसंग में हत्या की ऐसी घटना सामने आई जिसमें पहले फ़ोन कर मिलने बुलाया फिर हत्या कर शव को जला दिया। लोहे के दाव से निर्मम तरीके से हत्या करने के बाद हत्यारो ने ऐसा कृत्य किया, जिसने देखा उसकी रूह कांप गई। घटना बीते दिनों की 27 अक्टूबर की जब कुशीनगर के कसया क्षेत्र में नूर सलाम की हत्या की सूचना पुलिस को मिली। वहीं पुलिस ने जब इस घटना की जांच शुरू की तो पुलिस ने जांच में पाया की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई। पुलिस ने घटना के चार दिन बाद नूर सलाम हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।बता दें नूर सलाम नाम का युवक जिसे प्यार करने की सजा ऐसी दी की परिजन चेहरा तक देख नही पाए। दरअसल बीते दिन 27 अक्टूबर को नूर सलाम नाम के युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने घटना के चार दिन बाद खुलासा करते हुए बताया कि कुशीनगर के कुबेरस्थान क्षेत्र के सखवनिया बुजुर्ग के टोला बढ़याछापर के रहने वाले नूर सलाम जिनकी उम्र 22 वर्ष थी, का गांव के ही कलामुद्दीन की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिस वजह से प्रेमिका के पिता ने नूर सलाम को मना भी किया लेकिन नूरसलाम का पिछले दो वर्ष प्रेम प्रसंग चल रहा था।
पिता नूर सलाम को अपनी बेटी से दूर रहने के लिए मना भी किया। लेकिन नूर सलाम अब शादी की योजना बना रहा था। इसके कारण अभियुक्त कलामुद्दीन ने मृतक को जान से मारने की धमकी देते हुए हत्या की योजना बनाकर लोहे के दाव से पहले निर्मम तरीके से हत्या की, फिर मृतक की पहचान को छिपाने के लिए शव को जलाया ताकि पहचान छुपाई जा सके। हत्या में शामिल सरफ़ुद्दीन अंसारी पुत्र इंताफ़ अंसारी, समसुद्दीन पुत्र मुंशी अंसारी व कलामुद्दीन अंसारी पुत्र मुंशी अंसारी सेखवनिया टोला बढ़या छापर के रहने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सभी को जेल भेज दिया।


Post a Comment

0 Comments

About us

Purvanchal tv