मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत औरैया जिले के औरैया सदर में चौ.विशम्भर इंटर कालेज में 153 गरीब परिवार की बेटियों की शादी प्रशासन द्वारा बड़ी धूम धाम से कराई गई। इसमें मुस्लिम समाज के 13 जोड़े भी शामिल थे। इस दौरान इटावा से बीजेपी सांसद/मध्यप्रदेश के प्रभारी डॉ. रामशंकर कठेरिया व राज्यसभा सांसद गीता शाक्य सहित जिले के उच्चधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान सांसद ने मुख्यमंत्री की इस योजना की सराहना की साथ ही सभी जोड़ो को आशीर्वाद दिया। इस योजना में कन्या पक्ष में लड़की को 51 हजार रुपए व समान दिया गया। इस शादी की मुख्य वजह यह भी होती है, कि हम सब माननीय अधिकारी की मौजदगी में इन शदियो के गवाह होते है।
वहीं बीजेपी सांसद/मध्यप्रदेश के प्रभारी डॉ. रामशंकर कठेरिया ने मैनपुरी में होने वाले उपचुनाव व सपा में फिर एक जुट होने को लेकर कहा कि मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से सांसद थे,लेकिन अब वह नही रहे इसी वजह से वहां पर दोबारा चुनाव हो रहे है।भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव इस बार लड़ेगी और जीतेगी।
वही सांसद राम शंकर कठेरिया ने मुलायम सिंह व उनके परिवार से जुड़कर एक बड़ा बयान देते हुए कहा मुझे लगता है कि नेता जी मे जो काबलियत थी, नेता जी की सोच थी बड़प्पन था और इसके कारण उनका परिवार एक जुट था, लेकिन उनके समय मे भी टूटन हुई लेकिन आज मुझे ऐसा लगता है कि अब ऐसा कोई व्यक्ति नही है, जो परिवार को संभाल ले,और पूरे प्रदेश में एक मैसेज दे सके जो नेता जी देते थे। साथ ही उन्होंने कहा मुझे लगता है मैनपुरी की जनता भारतीय जनता पार्टी की पक्ष में पूरा मन बना चुकी है।भारतीय जनता पार्टी वहां से चुनाव लड़ेगी और वहां से कमल खिलेगा।
वहीं रामपुर में होने वाले उपचुनाव व आजम खान की विधानसभा सदस्यता समाप्त करने को लेकर भी इटावा सांसद ने जबाब देते हुए कहा रामपुर से भी भारतीय जनता पार्टी जीत रही है। वहां पर लोकसभा का उपचुनाव हुआ तो कमल खिला और विधानसभा में भी उपचुनाव में कमल खिलेगा। वही आजम खान पर निशाना साधते हुए बताया हम लोग राजनीति में जो भी क्षेत्र में काम करते है। जितने भी प्रतिनिधि है, उनको भी मर्यादा संस्कृति में रह कर पालन करना चाहिए।
बता दें उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारी भी जोरो पर है। हमारे बूथ स्तर के नेता जमीनी स्तर पर काम कर रहे बीजेपी सिंबल से इस बार चुनाव लड़ेंगे।
0 Comments