शिक्षा के मंदिर में शराब की खेप।

कहते है कि शिक्षा के मंदिर में सरस्वती का वास होता हैं। विद्यार्थियों को गलत व अनैतिक कामों से दूर रहने के लिए शिक्षा दी जाती है। लेकिन बात करे कुशीनगर की तो यहां जिले में शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय इन मान्यताओं से उल्टा चल रहा है। प्रशासन की नाक के नीचे सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय में शराब की खेप का पाया जाना सरकारी शिक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। आपको बता दें कि यूपी के सरकारी शिक्षा व्यवस्था पर यू तो आये दिन सवाल खड़े होते रहते है। लेकिन अब जो तस्वीरें आप देख रहे है यह कोई शराब के गोदाम की नही बल्कि एक सरकारी विद्यालय की है। यह तस्वीर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर से सटे कुशीनगर की है। जहां तमकुहीराज थाना क्षेत्र के मोहन बसडीला के उच्च प्राथमिक विद्यालय के एक रूम में रखी गई शराब की 51 पेटी शराब तस्करी के लिए स्टोर की गई थी। लेकिन तस्करी से पहले ही इस कि पोल खोल गई। महंगे शराब के सैकड़ों खाली बोतल व अन्य कई प्रकार के डब्बे में शराब मिलने से हडकंप मच गया है। वही शराब की खेप मिलने से विद्यालय और प्रशासन के कार्यशैली के ऊपर कई सवाल उठने लगे हैं। सवाल उठना लाजमी है जब शिक्षा के मंदिर में शराब मिलने लगे तो बच्चों के भविष्य के साथ यह घिनौना खिलवाड़ क्षेत्र में चारो तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है। बताते चलें कि जब रखी गई शराब खेप पर जब बच्चो की नजर पड़ी तो बच्चें चिल्लाने लगे। बच्चों की आवाज सुन कर जब विद्यालय के अध्यापिका सहित सभी जिम्मेदारों की आँखे फटी रह गई।वहीं प्रधानाध्यापिका जाहिदा बेगम अपनी कमी छुपाने के लिए गांव के ग्रामप्रधान पर आरोप लगाने लगी लेकिन गांव के प्रधान और मोहन बसडीला के उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका की मिली भगत से यह शराब की खेप रखी गई थी। शराब की खेप की सूचना के बाद मौके पर पुलिस और आबकारी की टीम पहुंचकर कर शराब को कब्जे में लेकर जांच आगे की जांच शुरू कर दी है। लेकिन सरकारी स्कूल में शराब मिलने से बिहार राज्य से सटे कुशीनगर के तमकुहीराज थाना क्षेत्र में शराब माफिया अब स्कूल को अपना आशियाना बना रहे है। इस पर आबकारी विभाग के रवैये पर भी सवाल खड़े हो रहे है। वहीं बिहार में 2016 से ही शराबबंदी कानून लागू है। शराब बनाने से लेकर बेचने व पीने पर पूर्णतः पाबंदी है। जिसका फायदा शराब माफिया उठा रहे है।साथ ही आपको बता दें कि कुशीनगर में शराब माफियाओ के हौसले दिन प्रतिदिन हौसला बुलंद होना और कुशीनगर में आये दिन शराब की खेप का पकड़ा जाना प्रशासन की कमी उजागर करता है। भले ही प्रशासन अपनी कमी छुपाने के लिए प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर आगे की जांच करने की बात कहे पर कुशीनगर में अवैध शराब का कारोबार दिन प्रतिदिन फल फूल रहा है।

Post a Comment

0 Comments

About us

Purvanchal tv