जिले में वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, 17 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार।

अतरसुइया पुलिस ने अंतराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 17 बाइकें बरामद की गई हैं। बताते चलें कि यह सभी बाइकें शहर के अलग-अलग इलाकों से चुराई गई थीं। वहीं गिरफ्तार बदमाशों में सोनू निषाद, बब्बी निवासी मदारीपुर करेली व गुड्डू निषाद, अजय निवासी कटइया सरायअकिल कौशाम्बी शामिल हैं। दरअसल अतरसुइया एसओ योगेश प्रताप सिंह, एसआई अरविंद कुमार व अन्य ने शनिवार रात नुरुल्लाहरोड पर रसूलपुर की तरफ से आ रहे दो बाइक पर सवार चार लोगों को रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगेे। 
इसी दौरान वह गिर गए जिस पर उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया गया। जांच पड़ताल में दोनों बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगी मिली,पूछताछ करने पर पता चला कि चारों अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं। गुड्डू ने बताया कि इस गैंग में पकड़े गए लोगों के अलावा उसका मामा राजकुमार व मदारीपुर निवासी गोलू यादव भी शामिल हैं। 
तो वहीं अभियुक्तों की निशानदेही पर नौ बाइकें दरियाबाद कब्रिस्तान, चार बाइकें गोलू व दो बाइकें राजकुमार के घर से बरामद की गईं। बताया कि शहर के अलावा उन्होंने रीवा मप्र में भी घटनाएं अंजाम दीं।
आपको बता दें कि अभियुक्तों ने बताया कि वह चोरी की बाइक बेचकर अपने शौक पूरे करते हैं। इसके अलावा कई बार वह चोरी की बाइकें गिरवी भी रख देते हैं। परिवारजनों की बीमारी का बहाना बनाकर वह बाइकें गिरवी रख देते हैं। फिर बाइक वापस लेने भी नहीं जाते थे। एसपी सिटी संतोष कुमार मीना ने बताया कि गुड्डू व उसका मामा राजकुमार पलक झपकते ही बाइक उड़ा देते हैं। जबकि अजय, बब्बी, सोनू व गोलू चोरी के वाहन बेचने का काम करते थे। फिलहाल गोलू व राजकुमार फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

About us

Purvanchal tv