जनपद बिजनौर में तीन मजारों में तोड़फोड़ कर माहौल बिगाड़ने की साजिश नाकाम तब हो गई जब मौके पर पहुंचे डीएम एसपी ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो मुस्लिम सगे भाइयों में से एक को किया गिरफ्तार कर लिया बता दें कि दोनों भाई भगवा पगड़ी पहन कर ना सिर्फ मजार में तोड़फोड़ कर रहे थे। बल्कि चादरो में भी आग लगा रहे थे।दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के शेरकोट थाना क्षेत्र का है। जहां तीन मजार बनी हुई हैं रविवार को कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे जिन्होंने दो युवकों को मजार पर तोड़फोड़ करते हुए देखा लोगो ने दोनों को पकड़ने का प्रयास किया तो एक युवक फरार हो गया,जबकि दूसरे को दबोच लिया गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे औऱ युवक से पूछताछ शुरू की।साथ ही आपको बता दें कि जांच में सामने आया कि दो सगे भाई आदिल व कमाल ने भगवा पगड़ी पहनकर सैकड़ो साल पुरानी दरगाह भूरे शाह बाबा व जलालशाह बाबा व तीसरी क़ुतुब शाह की मज़ार को दोनों ने टार्गेट बनाते हुए एक के बाद एक तीनो मज़ारों को तहस नहस कर तोड़ दिया। और इतना ही नही दोनों शातिर भइयो ने मज़ार पर चढ़ी सभी चादरों को आग के हवाले कर दिया। फिलहाल शुरुआती जांच में यही अंदाज़ लगाया जा रहा हैं। कि माहौल को बिगाड़ने की नियत से दोनों सगे भइयो ने भगवा रंग का चोला पहनकर वारदात को अंजाम दिया गया। हालांकि चलते फिरते कुछ राहगीरों ने मज़ार पर तोड़ फोड़ करते हुए देख लिया था। जिसके बाद आनन फानन में बिजनौर डीएम एसपी ने मौका ए वारदात पर पहुँचकर स्थिति को कंट्रोल में करते हुए तुरन्त टूटी तीनो मज़ारों पर मरमत का काम शुरू करा दिया। साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरे की तलाश में पुलिस की 3 टीमें लगी हुई हैं। वहीं पकड़े गए युवक से सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
0 Comments