संपूर्ण गन्ना भुगतान करने में इस मिल प्रदेश ने बनाया प्रथम स्थान।

ख़बर उत्तर प्रदेश के जनपद देवबंद से हैं। बता दें कि देवबंद की त्रिवेणी शुगर ने किसानों को संपूर्ण गन्ना भुगतान करने में कीर्तिमान स्थान प्राप्त किया है। वहीं त्रिवेणी शुगर मिल के यूनिट हेड पुष्कर मिश्रा ने वार्ता करते हुए कहा त्रिवेणी शुगर मिल द्वारा किसानों को 15 मई तक संपूर्ण गन्ना भुगतान कर दिया है। शेष कुछ दिनों का बकाया गन्ना भुगतान भी किसानों के खाते में जल्दी भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा त्रिवेणी शुगर मिल द्वारा लगातार किसानों से संवाद स्थापित कर किसान हित में कार्य किए जा रहे हैं। जिसके तहत जी त्रिवेणी शुगर मिल द्वारा तारा इस सत्र 2021-22 में एक करोड़ 66 लाख  गन्ने की पेराई की है। आगामी नवीन सत्र से त्रिवेणी शुगर मिल की दोनों यूनिट एक साथ चलेंगे जिसके लिए चीनी मिल को अधिक गन्ने की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि त्रिवेणी शुगर मिल किसान हित के अलावा शिक्षा क्षेत्र और स्वास्थ्य समेत अन्य सामाजिक हित कार्य में भी लगातार आदरणीय रूप से मुख्य भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही चीनी मिल किसानों को नई तकनीक से जोड़ने का कार्य करेगा। जिससे किसानों के गन्ना पैदावार बढ़ेगी और उनकी आय में भी दोगुनी वृद्धि होगी। साथ ही उन्होंने कहा की त्रिवेणी शुगर मिल प्रदेश की प्रथम ऐसी चीनी मिल है जिसमें किसानों का 99% से अधिक गन्ना भुगतान किया है।



Post a Comment

0 Comments

About us

Purvanchal tv