अमेठी में महिला सब इंस्पेक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत।

ख़बर उत्तर प्रदेश के जनपद अमेठी से जहां एक महिला दरोगा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वही इस घटना से चारों तरफ हड़कंप मचा हुआ है। बता दे कि महिला सब इंस्पेक्टर रश्मि यादव मोहनगंज थाने में तैनात थी। गौरतलब है थाना परिसर में बने सरकारी आवास में ही महिला सब इंस्पेक्टर रश्मि यादव का शव पंखे से लटका हुआ मिला। आपको बता दें यह पूरा मामला अमेठी जिले के मोहनगंज थाने का हैं। महिला चौकी प्रभारी दरोगा रश्मि यादव ने शुक्रवार को थाना परिसर स्थित सरकारी आवास में खुदकुशी कर ली।
आपको बता दें चौकी प्रभारी रश्मि यादव लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली थी।जोकि मोहनगंज थाने में करीब 2 साल से तैनात थी। जानकारी के मुताबिक थाने में अधिकारियों की मीटिंग 2:00 बजे थी। लेकिन किन्ही कारणों के चलते यह मीटिंग स्थगित हो गई।जिसके बाद दोपहर में करीब 2:20 पर रश्मि यादव मोबाइल पर बात करते हुए थाने से परिसर स्थित सरकारी आवास में चली गई। जिसके बाद क़रीब 3:30 पर थाने का चौकी इंचार्ज उन्हें बुलाने गया लेकिन काफी देर बुलाने के बाद भी जब अंदर से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला।बार-बार फोन करने पर भी मोबाइल की घंटी बजती रही लेकिन फोन नहीं उठा। और जब दरोगा रश्मि यादव ने दरवाजा नहीं खोला। जिसके बाद मौके पर तैनात पुलिस फोर्स दरवाजा तोड़ कर अंदर गईं और महिला दरोगा की संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटकी हुई डेड बॉडी देखी। जिसे देखकर वहां उपस्थित सभी के होश उड़ गए। वहीं लगभग शाम 4:00 बजे उनके मौत की सूचना मिली। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी विनोद पांडे मौके पर पहुंचे। हालांकि महिला सब इंस्पेक्टर रश्मि यादव ने आत्महत्या की हैं या फिर उनकी हत्या की गई है, इसकी असल वजह तो सामने नहीं आई है फिलहाल पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments

About us

Purvanchal tv