उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मंडल के कुशीनगर जिले में गौ तस्करों का मामला सामने आया है। दरअसल ये पूरा मामला कुशीनगर जिले के कसया थाने से प्राप्त हुआ है। जहां थाने में मुख वीरों की सूचना पाकर पुलिस प्रभारी निरीक्षक कसया थाना सुधीर कुमार सिंह और स्वार्थ टीम के प्रभारी मिलकर कुशीनगर नेशनल हाईवे पर चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोका। जोकि बैरियर तोड़ते हुए डिवाइडर पारकर गोरखपुर की तरफ जा रहा था। जिसके बाद पुलिस और स्वाट टीम द्वारा गौ तस्करों का पीछा किया गया।वही अपने बचाव में गौ तस्करों ने पुलिस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी, जिसके जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने गोली चलाई जिसमें एक गौ तस्कर की पैर में गोली लगी, बाकी तीन मौके से फरार हो गए। वही मौके पर एक ट्रक जिसमें करीब 22 गाय और पिस्टल जिंदा कारतूस बरामद किया गया। वही गोली लगी जख्मी गौ तस्कर को जिला अस्पताल भेज दिया गया। आपको बता दें यह गौ तस्कर आजमगढ़ जिले के बताए जा रहे हैं। जोकि कुशीनगर नेशनल हाईवे से होते हुए गौ तस्करी के लिए जा रहे थे। वही कुशीनगर नेशनल हाईवे पर चेकिंग के दौरान पुलिस के हाथ पकड़े गए। बता दे गौ तस्कर एक ट्रक में गायों को लेकर जा रहे थे। जब वह कुशीनगर नेशनल हाईवे पर पहुंचे तो चेकिंग के दौरान ट्रक को रोका गया। जिसके बाद गौ तस्कर बैरियर तोड़कर डिवाइडर पार करते हुए गोरखपुर की तरफ भागने लगे। वही जब पुलिस द्वारा गौ तस्करों का पीछा किया गया तो गौ तस्करों ने पुलिस पर जमकर गोलियां बरसाए। अपने बचाव में पुलिस ने भी गोलियां चलाई जिसमें एक और तस्कर जख्मी हो गया उसके पैर में गोली लग गई। तो वही 3 गौ तस्कर मौके से फरार हो गए। बताते चलें पकड़े गए ट्रक में करीब 22 गाय जिंदा कारतूस बरामद किया गया वही जख्मी को जिला अस्पताल भेज दिया गया।वहीं इस पूरे मामले में एसपी कुशीनगर का कहना है कि जनपद कुशीनगर क्षेत्र के अंतर्गत मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ अपराधियों द्वारा गौ तस्करी करने वाले को आज क्रॉस करने का प्रयास किया जाएगा। वही सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बैरिकेडिंग वह पुलिस द्वारा घेराव कर ट्रक को पकड़ने का प्रयास किया गया। इस दौरान अभियुक्त पक्ष द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई जिसकी जवाबदेही में जिसने पुलिस द्वारा जवाबदेही कार्रवाई की गई। इस दौरान एक अभियुक्त जोकि आजमगढ़ का रहने वाला था। उसके पैर में गोली लगी, साथ ही। उन्होंने बताया कि उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल बरामद हुआ। वही इसके कुछ अन्य साथी मौके से फरार हो गए। जिसे पकड़ने के लिए पुलिस लगातार कार्य कर रही है। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। जिसे चिकित्सालय भेज दिया गया है वही बरामद ट्रक से 22 राशि गोवंश बरामद की गई।उन्होंने कहा प्रकरण में अभियुक्त पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
0 Comments