कुशीनगर सेवरही में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार ‘लल्लू’ की बाइक पर सवार होकर उनके पैतृक आवास किदवई नगर पहुंचीं और उनके माता का आशीर्वाद लिया।
आप को बता दे कि यूपी विधानसभा चुनाव में नेताओं का तरह तरह का अंदाज देखने को मिल रहा है। ऐसा ही एक अंदाज सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का देखने को मिला।जहाँ कुशीनगर में जनसभा को संबोधित करने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू व समर्थकों के साथ पैदल प्रचार करने निकलीं।जहाँ जो भी मिलता उससे हाथ जोड़ कर वोट की अपील की और इसी दौरान ओ बाइक पर बैठ कर अजय कुमार लल्लू के पैतृक आवास पर गयी।हालांकि इस दौरान उनके सुरक्षाकर्मी पीछे-पीछे भागते नजर आए।
ऐसे में इतने बड़े नेता को लोगों ने बाइक पर देखा तो जम कर तारीफ भी करते नजर आए।
आप को बता दे कि प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार करते हुए प्रदेश अध्यक्ष के पैतृक आवास सेवरही स्थित घर तक गयीं। जो कि सभा स्थल से करीब दो किमी दूर पर था । वहां पहुच कर घर के अंदर उन्होंने अजय कुमार लल्लू के माता पिता को प्रणाम किया। और उनका हाल चाल पूछी फिर बाइक से ही प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के साथ वह हलेपड पर बाइक से ही लौटीं,जबकि लोगो ने इस नजरा को देख कर जम।कर तारीफ किया और वाह वाह करते रहे।
गौरव कुमार ( पूर्वांचल टीवी कुशीनगर )
0 Comments