मशहूर पहलवान, सामाजिक समरसता के प्रतीक एवं बुढ़िया बारी के अमर जन नेता स्व. रामपति यादव जी को याद करते हुए बलबीर यादव,अजीत यादव व परिवार के अन्य लोगों ने बाबू जी के पुण्यतिथि पर नम आंखों से याद कर दिया विनम्र श्रद्धांजलि ......
आगे अजीत यादव ने बताया कि आपका जीवन संघर्ष, साहस, सादगी और ईमानदारी की अनुपम मिसाल रहा।
मिट्टी से उठकर समाज के सर्वोच्च पायदान तक पहुँचना और फिर भी हमेशा साधारण जीवन जीना आपकी महानता का परिचायक है।
लगातार कई दशको तक ब्लॉक प्रमुख के रूप में जनसेवा करते हुए आपने राजनीति को सत्ता का साधन न मानकर सेवा का माध्यम बनाया।
आपके कार्यकाल में क्षेत्र का विकास, गरीबों, किसानों, मजदूरों और वंचित समाज के उत्थान हेतु आपकी निरंतर चिंता और प्रयास इतिहास में अमिट रहेंगे।
आपका गोरक्षपीठ से गहरा जुड़ाव और पीठाधीश्वर ब्रह्मलीन महंथ दिग्विजय नाथ जी महंत अवैद्यनाथ जी एवं महंत आदित्यनाथ जी के निकट सहयोगी के रूप में निभाई गई भूमिका भी आपके सामाजिक और आध्यात्मिक जुड़ाव को दर्शाती है।
किसानों के अधिकारों के लिए आपकी बुलंद आवाज़,
मजदूरों की रोज़ी-रोटी की सुरक्षा हेतु आपके संघर्ष,
गरीब और वंचितों के सम्मान और अधिकारों के लिए आपका समर्पण,
आपको सच्चे जननायक के रूप में अमर कर देता है।
आपकी बेबाकी, सिद्धांतों पर अडिगता और अवसरवादी राजनीति से दूरी हमेशा आपको विशिष्ट बनाती रही।
आपने जिस तरह जनसेवा की परिभाषा दी, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बनी रहेगी।
आज आपकी पुण्यतिथि पर हम सभी आपके संघर्ष, बलिदान और सेवा भाव को नमन करते हुए संकल्प लेते हैं कि आपके दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाज के कमजोर वर्गों और ज़रूरतमंदों की सेवा करेंगे।
"बाबूजी, आपने हमें न केवल जीवन जीने की सीख दी बल्कि सेवा और समर्पण का सच्चा मार्ग भी दिखाया।
आपके आदर्श हमारे लिए धरोहर हैं।
आपकी स्मृतियाँ हमें हर पल प्रेरणा देती रहेंगी और आपका सपना – समाज के हर कमजोर और वंचित वर्ग को न्याय व सम्मान दिलाना – हम सब मिलकर पूरा करने का प्रयास करेंगे।
आप सदा हमारे हृदय में जीवित रहेंगे।"
पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि
🙏💐 कोटि-कोटि नमन 🙏💐 बलबीर कुमार यादव
अजीत कुमार यादव
0 Comments