गोरखपुर इंडियन आयल कारपोरेशन निमिटेड की सी एस आर फंड के सहयोग से नवश्रृष्टिसंस्था के तत्वाधान में बीजेपी राज्य सभा सांसद संगीता यादव ने रविवार को माहवारी स्वच्छता जागरूकता शिविर का किया शुभारंभ किया है।पूरे साल चलने वाले इस कार्यक्रम के पहले दिन ही कई हजारों छात्राओं की लाभन्वित किया गया है।छात्रों को जिलाविद्यालयनिरीक्षक ने उच्चशिक्षा के बारे में विस्तार रूप से बताते हुए कहा छात्रों को इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है की कैसे स्वस्थ रहते हुए अपने देश व समाज व परिवार के लिए अच्छा कार्य किया जाय।विशिष्ट अतिथि सुचेंद्र वीर सिंह ने छात्रों से बात करते हुए कहा की पहले हम स्वास्थ क्षेत्र में सहयोग कर रहे है। जरूरत पड़ने पर अन्य सहयोग अध्यापकों से संवाद कारके दिया जाएगा।मुख्य अतिथि संगीता यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की वर्तमान समय में सरकारी नौकरी का प्रतिशत कम है। ऐसे में स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए शिक्षाऔर स्किल बढ़ाने यही सही समय है।उन्होंने इंडियन आयल को इस मुहिम में सहयोग के लिए आभार जताया है।उन्होंने कहा की..
80 हजार छात्राओं के साथ साथ गांव में स्वय सहायता समूह में कार्यरत महिलाओं को हर महीने दूसरे व तीसरे सप्ताह के बीच नैपकिन का वितरण किया जाएगा। जोकि स्वास्थ्य विभाग की कुशल महिला चिकित्सकों की टीम छात्रों को विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य परक जानकारियां देने के साथ साथ गाइनो जांच व सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन के तहत जानकारी व टीकाकरण के बारे में जानकारी देंगी।
सिविल सोसायटी से जुड़े अधिकारी छात्राओं को भविष्य में कैरियर बनाने में महिला उत्थान के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे।उन्होंने आगे कहा कि यह पहल हमारी माहवारी स्वच्छता को बढ़ावा देने और गांवों में युवा लड़कियों,महिलाओं को सशक्त करने के हमारे प्रतिबद्धता को दर्शाती है व उनसे जोड़ती है।विभिन्न हितधारकों के साथ सहयोग करके, स्थायी परिवर्तन और स्वास्थ्य और मर्यादा के संस्कार को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखने का प्रयास है।
0 Comments