पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के तिवारी हाता पर ईडी का छापा, जांच में जुटी टीमें।



गोरखपुर में तिवारी हाता पर ईडी का छापा, जांच में जुटी टीमें, वित्तीय अनियमितता में गड़बड़ी की बात आई सामने।
आप को बता दे की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने शुक्रवार यानी आज सुबह गोरखपुर के जटाशंकर स्थित तिवारी हाता पर छापा मारा। पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के बेटे पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी और उनके बड़े भाई पूर्व सांसद कुशल तिवारी इस मकान में रहते हैं।यह छापा लखनऊ में भी पड़ा है। सुबह साढ़े छह बजे आधा दर्जन गाड़ियों में 10 से अधिक सदस्य हाता पहुंचे। छापे के समय कुशल तिवारी और उनके घर की महिलाएं मिलीं।
विनय शंकर तिवारी की कंपनी कंदर्प कंस्ट्रक्शन के अलावा गंगोत्री इंटरप्राइजेज, जीएसपी एंटरप्राइजेज आदि कंपनियों में वित्तीय अनियमितता की जांच ईडी कर रही है।

Post a Comment

0 Comments

About us

Purvanchal tv