दबंगो ने सरेबाजार युवक को लोहे की रॉड और असलहे की बट से पीटा।

अमेठी में कार सवार दबंगों की गुंडई सामने आई, जहां दबंगों ने सरेबाजार युवक को लोहे की रॉड और असलहे के बल से पीटा।दहशत फैलाने के दबंगों ने मौके पर ही कई राउंड फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुन मौके पर भगदड़ मच गई। घटना को अंजाम देने के बाद सभी दबंग मौके से फरार हो गए। सरेबाजार हुई फायरिंग की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। वहीं थाने से चंद कदमों की दूरी पर हुई वारदात के बाद सीओ समेत स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पुलिस को मौके से कई खोखे और खून से सना एक शर्ट बरामद हुआ। घटना में घायल युवक का अमेठी सीएचसी में इलाज चल रहा हैं।दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर स्थित आरआर पीजी कॉलेज के पास का है। जहां नोएडा से अमेठी पहुंचे एक युवक आर पी जी कॉलेज में एमए एग्जाम डेट को पता करने कॉलेज जा रहा था। इसी बीच कॉलेज से चंद कदम पहले स्कोर्पियो सवार दबंगो ने युवक की लोहे की रॉड और असलहे की बट से पीटा।दबंगो ने दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग भी की।सरेबाजार हुई फायरिंग से मौके पर भगदड़ मच गई। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सीओ समेत कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और जांच में जुट गई।पुलिस को मौके से कई खोखे और खून से सनी शर्ट बरामद हुई। घटना के बाद खून से लतपथ घायल युवक कोतवाली पहुँचा जिसके बाद पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है जहाँ उसका इलाज चल रहा है। वहीं घायल युवक मनीष यादव ने कहा कि आज सुबह वो पद्मावत एक्सप्रेस से नोयडा से अमेठी पहुँचा था, जहाँ वो एमए का पेपर पता करने कालेज जा रहा था, बताते चलें कि मंधरपट्टी गांव के रहने वाले विकास यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर लोहे की रॉड और असलहे की बट से मारा। घटना के बाद सभी फायरिंग करते हुए फरार हो गये।

Post a Comment

0 Comments

About us

Purvanchal tv