शामली जनपद में नेशनल हाईवे में जमीन के मुआवजे को लेकर करीब 22 गांव के लोगों ने आज एक महापंचायत का आयोजन किया। जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे। जहां उन्होंने बीजेपी नेता अजय टोनी को बड़ा आदमी बताया तो वही बीजेपी सरकार पर जमकर हल्ला बोला है । उन्होंने कहा कि जमीन का मुआवजा गांव दर गाव अलग-अलग है। सरकार उस हिसाब से नहीं दे रही है। साथ उन्होंने कहा कि दूसरी ओर आज के नेता बड़े जालसाज है, पूजा करते हैं और बलि देते हैं।आपको बता दें कि आज जनपद के आसपास नेशनल हाईवे के मार्ग को बनाने को लेकर किसानों की जमीन का भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है। लेकिन मुआवजा सही नहीं दिया जा रहा है। जिसको लेकर पंचायत का आयोजन किया गया था, जिसमें आम किसान परिवार के लोगो के साथ ही भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे। जहां उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार हाईवे को लेकर ली जा रही जमीन का सही मुआवजा नहीं दे रही है। जमीन की कीमत ज्यादा है और उसका मुआवजा कम दिया जा रहा है। बीजेपी नेता के द्वारा दो कौड़ी के इंसान कहने के मामले में बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि वह बड़े लोग हैं। और हम किसान हैं खेत में काम करते हैं मिट्टी से जुड़े हुए लोग हैं। वहीं उन्होंने कहा कि जो हाल किसानों का है वही हाल दलितों का है। बीजेपी सरकार के लोग दलित समाज के लोगों को अपने हाथों में झंडे के नहीं देते हैं। और हमारे हाथ मिट्टी से सने हुए होते हैं। वहीं उन्होंने बताया कि बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की पंचायत के दौरान राजनेता जमीन से जुड़े हुए थे। जो किसानों की बात मानते थे ओर आज के नेता बड़े जालसाज हैं। जो संविधान और देश के कानून को भी नहीं मानते है वही आज के नेता पूजा करते हैं लेकिन बलि देते हैं।
0 Comments