ख़बर यूपी के जनपद रामपुर से हैं। बता दें कि रामपुर के बिलासपुर में लाइफ केयर हॉस्पिटल के नाम से चल रहे अवैध तरीके से हॉस्पिटल पर एसडीएम बिलासपुर और कोतवाली बिलासपुर पुलिस ने मारा छापा। हॉस्पिटल किया सीज़ संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के दिये आदेश। बताते चलें कि कई दिनों से शिकायत मिल रही थी, तो वहीं मौके पर 3 मरीज मिले जिसमें से एक मरीज का ओपरेशन हुआ था। वही मौक़े पर कोई MBBS डॉक्टर नही मिला जिसके चलते नाराज हुए एसडीएम ने कहां अवैध तरीके संचालन से हो रहा था। मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा था। वहीं मौके पर तत्काल रूप से एसडीएम के आदेश पर हॉस्पिटल को सीज़ किया गया, जल्द ही हॉस्पिटल संचालक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज होगी।
गौरतलब हो कि रामपुर तहसील बिलासपुर क्षेत्र में कुछ ग्रामीणों ने तहसील दिवस में लाइफ केयर हॉस्पिटल की शिकायत की थी। और बताया था कि हॉस्पिटल का वेस्ट कूड़े को खुलेआम फेंका जा रहा है। यही नहीं हॉस्पिटल का संचालन अवैध तरीके से हो रहा है।जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम ने एक टीम बनाई जिसमें कोतवाली प्रभारी बिलासपुर सहित चिकित्सा अधीक्षक समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलासपुर और एसडीएम के नेतृत्व में हॉस्पिटल पर छापामार कार्रवाई की गई। यहां पर अनेकों कमियां मिली। साथ ही बिना डिग्री बिना डॉक्टर के हॉस्पिटल का संचालन किया जा रहा था। मोके पर कोई डॉक्टर नहीं मिले जिससे नाराज एसडीएम बिलासपुर ने कार्रवाई करते हुए हॉस्पिटल को सीज कर दिया है। और एफ आई आर दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है।
0 Comments