यूपी के जनपद रामपुर के शाहबाद अनवा गांव में 4 हिन्दू परिवारों को आतंकी संघठन द्वारा चिठिया भेज कर जान से मारने की धमकी दी थी। जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली गई थी। पत्रों में ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी के साथ पीएम, सीएम, गृहमंत्री जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। ओर पेन ड्राइव व पेम वापस करने की मांग की गई थी। जिसके बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया था। जिसके बाद पुलिस और खुफिया एजेंसी जांच में जुटी गई। वहीं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ल ने गांव पहुंचकर मौके का मुआयना किया और ग्रामीणों से बात कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इसके साथ ही पुलिस ने ग्रामीण कुलदीप सिंह की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
21 जुलाई की सुबह अनवा गांव निवासी कुलदीप के घर के मुख्य दरवाजे के पास गिफ्ट पैक जैसी लाल पन्नी का बंडल मिला था। शुरुआत में टोटके के शक में परिवार के लोगों ने उसे दूर कर दिया। लेकिन, बाद में खोलकर देखा तो उसमें चार लिफाफों में समान लिखावट (फोटो कॉपी जैसा) एक-एक पत्र था। इन पत्रों पर कुलदीप, उनके भाई प्रदीप के अलावा गांव के ही वीरपाल, भानू प्रताप सिंह, गीता देवी के नामों का जिक्र था। इन पांचों समेत सभी गांव वालों को जान से मारने की धमकी दी गई है थी। हस्तलिखित पत्र की लिखावट अंग्रेजी में थे। टूटी-फूटी और बिखरी हुई लेखन शैली के बीच पीएम, सीएम, गृहमंत्री का भी जिक्र भी पत्रों में किया गया था। इस पत्र में सेरिन गैस, पेनड्राइव, नक्शे जैसे शब्दों का भी जिक्र किया है। पत्र में संगठन के एजेंटों को गांव के इर्द-गिर्द होना बताया गया है। पत्रों के साथ मिले लाल कपड़े पर अरबी में कुछ लिखा हुआ था। जबकि, अलग मिले एक कागज पर उर्दू लिखी हुई थी। रहस्यमय पत्रों की बात तेजी से गांव में फैलने के साथ पुलिस तक पहुंची और पत्रों को कब्जे में ले लिया था। इसके बाद शुक्रवार को रहस्मय पत्रों का सच जानने के लिए और हकीकत की तह तक पहुंचने के लिए मुरादाबाद से पहुंची खुफिया एजेंसी ने पहुंचकर ग्रामीणों से बात की थी। एजेंसी से आए लोगों ने मोबाइल टावरों की लोकेशन लेकर उनकी सेल आईडी ली थी। साथ ही एसओजी ने भी गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से बात की थी। लेकिन, अब इस मामले में रामपुर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला गांव पहुंचे और मौके का मुआयना किया। इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में अनवा गांव के ग्रामीण कुलदीप कुमार की ओर से अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
0 Comments