उत्तर प्रदेश के जनपद हमीरपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक महिला अपनी बीमारी से तंग आकर आत्महत्या कर लेती है। आज के दौर में बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज आसानी से हो जाता है। साइंस इतना आगे बढ़ गया है कि आज के दौर में हर बीमारी का जड़ तोड़ इलाज मुमकिन है। ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो कि लंबे समय से बीमार चलने की वजह से हिम्मत हार जाते हैं।ऐसा ही एक मामला यूपी के हमीरपुर से सामने आया है जहां एक महिला अपने बीमारी से परेशान होकर कुएं में कूदकर अपनी जान दे देती है।दरअसल काफी समय से बीमार चल रही महिला ने अपनी बीमारी से तंग होकर कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। बता दें कि महिला पहले भी एक बार कुएं में कूदने का प्रयास कर चुकी थी। ग्रामीणों ने कई घंटे की मेहनत के बाद महिला के शव को कुए से बाहर निकाला। वहीं बताया जा रहा हैं कि महिला काफी समय से बीमार चल रही थी और आर्थिक तंगी से परेशान होकर महिला ने आत्महत्या की है। बता दें यह पूरा मामला हमीरपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के खेड़ी बेनी गांव का है। वहीं आसपास के लोगों से बातचीत के दौरान पता चला कि गांव में एक महिला काफी समय से बीमार चल रही थी।बीमारी के चलते आर्थिक तंगी से परेशान होकर महिला ने पहले भी कुएं में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया था। लेकिन उस समय उसे बचा लिया गया था। जिसके बाद वहीं बीती रात फिर महिला ने घर के पास बने कुएं में छलांग लगा दी जिसमें उसकी मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना से गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर महिला के शव को बाहर निकाला और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले कि छानबीन की जा रही हैं।
0 Comments